सूने घर से आभूषण एवं नगदी चोरी करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बिलासपुर – सूने मकान के अंदर घुसकर आभूषण एवं नगदी चोरी करने के दो आरोपियों को तखतपुर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये तखतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी आशुतोष सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 दिसम्बर को प्रार्थी सुबह दस बजे घर मे ताला बंद कर बिलासपुर चला गया था।
उसी दौरान अज्ञात चोर द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखे आलमारी से एक जोड़ी सोने के टाप्स व नगदी राशि सात हजार रूपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 708 /2025 धारा – 331(2) , 305 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। उक्त संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय रजनेश सिंह (भापुसे)द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी तखतपुर श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेेय के द्वारा चोरी जैसे गंभीर मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर सीसीटीवी फूटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरी के संदेही रामखिलावन धुरी को अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली एवं कड़ाई से पुछताछ किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने एक अन्य साथी संतोष यादव के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया , जिसके कब्जे से चोरी के नगदी रकम एक हजार रूपये को बरामद किया गया। शेष रकम को खर्च करना तथा सोने के टाप्स नकली लगने से नदी मे फेकना बताया। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से तखतपुर थाना तखतपुर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तखतपुर विवेक पाण्डेय , प्रधान आरक्षक रामायण सिंह , आशीष वस्त्रकार , सुनील सूर्यवंशी , ओंकार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राम खिलावन धुरी पिता जगत राम धुरी उम्र 38 वर्ष निवासी ब्लाक रोड वार्ड क्रमांक 01 तखतपुर और संतोष यादव पिता सखराम यादव उम्र 45 वर्ष निवासी सुभाष नगर तखतपुर , जिला – बिलासपुर (छत्तीसगढ़)।




