Chhattisgarh

समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर कुरुद के रंगूलाल धीवर धमतरी में सम्मानित

आरंग

जनपद पंचायत आरंग एवम नगरपालिका परिषद मंदिरहसौद के ग्राम कुरुद के कृषक एवं प्रख्यात समाजसेवी व कोटनी परगना युवा प्रकोष्ठ धीवर समाज के अध्यक्ष रंगूलाल धीवर को 18 जनवरी को धमतरी में आयोजित शहीद गेंदसिंह जी की सुनहरी यादे कार्यक्रम में भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ज्वाला द्वारा वर्ष 2026 की मानद “बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें समाजसेवा के विविध क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय रहते हुए किए गए उल्लेखनीय और सृजनात्मक कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

समिति द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया गया है कि रंगूलाल धीवर ने शिक्षा, कला, साहित्य, खेल, बीमा जागरूकता, नशाबंदी, ग्रामोत्थान, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, संस्कृति संवर्धन एवं व्यक्तित्व विकास जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।

सम्मान प्रदान करते हुए आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि रंगूलाल धीवर आगे भी दलित, पिछड़े एवं कमजोर वर्गों के मानवाधिकारों की रक्षा,शोषणमुक्त और समतामूलक बहुजन समाज के निर्माण के लिए निरंतर सक्रिय रहेंगे। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के समता, सम्मान और स्वाभिमान के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने में उनका योगदान प्रेरणास्रोत बना रहेगा।इस सम्मान की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

समाज के पुरषोत्तम धीवर प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पवन कुमार धीवर कोषाध्यक्ष महासभा सहदेव राम धीवर अध्यक्ष कोटनी परगना सुरेश धीवर कोषाध्यक्ष कोटनी परगना विमल कुमार धीवर सचीव दुकलहा राम धीवर उपाध्यक्ष संतोष धीवर उपाध्यक्ष रुपेन्द्र धीवर उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिलीप धीवर रुप कुमार धीवर ने रंगूलाल धीवर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल सामाजिक भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button