Chhattisgarh

समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं अधिवक्ता – ब्यास कश्यप


विधायक द्वारा 15 लाख एवं नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा 2 लाख की घोषणा के साथ सम्पन्न हुआ जिला अधिवक्ता संघ का शपथग्रहण समारोह

जांजगीर चांपा । वकालत केवल आजीविका नहीं, बल्कि न्याय के प्रति समर्पित एक पवित्र कर्तव्य है । आप सभी को जो दायित्व सौंपा गया है, वह केवल पद नहीं बल्कि सेवा का अवसर है उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विधायक ब्यास कश्यप ने सैकड़ों की तादात में उपस्थित अधिवक्तागण,गणमान्य नागरिक एवं कर्मचारीगण की उपस्थिति में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं ।

उन्होंने आगे कहा कि मेरी कामना है, कि अधिवक्ता संघ जांजगीर बार के गौरवशाली परंपरा की राह पर चलकर न्यायपालिका की रीढ़ के रूप में कार्य करते हुए अधिवक्तागण न्याय ,एकता और सेवा का आदर्श स्थापित करें तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सस्ता,सुलभ न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह अधिवक्ता संघ के लिए एक नया दायित्व और नई ऊर्जा का प्रतीक है। अधिवक्ता संघ केवल एक संस्था नहीं है बल्कि यह सविधान और लोकतांत्रिक मूल्य की रक्षा का सशक्त माध्यम है। आप सभी पर साथियों ने जो विश्वास जताया है उसे इमानदारी अनुशासन और प्रदर्शित के साथ निभाना ही सच शपथ होगी। इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश शर्मा द्वारा अपने स्वागत भाषण में विधायक ब्यास कश्यप से तहसील बार के उन्नयन के लिए 15 लाख का सहयोग देने की मांग की जिसे सहर्ष स्वीकार कर विधायक व्यास कश्यप द्वारा 12 लाख रुपए नए भवन के लिए तथा 3 लाख रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आवश्यक राशि देने की घोषणा की । इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष रेखा देवा गढ़वाल ने भी 2 लाख रुपए अपने निधि से देने की घोषणा की। जिसके लिए अधिवक्ता संघ ने उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कमलेश मिश्रा ने व आभार प्रदर्शन सचिव सूरज गोस्वामी ने किया ।


प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई शपथ लेने वालों में अध्यक्ष नरेश शर्मा उपाध्यक्ष वसंत पटेल और विद्या राठोर कोषाध्यक्ष रामकुमार साहू सचिव शिवनारायण यादव ग्रंथ सचिव तिलक राम करा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव आनंद राठोर के साथ कार्यकारणी के सदस्यगण गणेश प्रसाद शर्मा, किरण कुमार यादव, लकेश्वर प्रसाद सारथी, योगेश सिंह राणा, कुंवर राम कश्यप तथा श्रीमती सीमा कहरा शामिल रही । इस दौरान जिले के अधिवक्तागण, गणमान्य नागरिकगण सहित न्यायलयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button