सड़क हादसे में युवती हुई चोटिल: सड़क पर फैला गाड़ी का ऑइल स्कूटी फिसलने से युवती घायल

[ad_1]

शाजापुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एबी रोड स्थित ट्रैफिक पाइंट पर शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे दो वाहन सड़क पर फैले ऑइल के कारण फिसल गए। इसमें स्कूटी सवार युवती गिरने के कारण घायल भी हो गई। ट्रैफिक पाइंट पर बस स्टैंड के टर्न पर किसी वाहन से लीकेज होने के कारण काला ऑइल फैल गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक युवती की स्कूटी फिसल गई। इस कारण युवती सड़क पर गिर गई। उसके पैर और हाथ में चोट आई।

मौके पर खड़े यातायात जवानों और अन्य लोगों ने युवती को उठाया और कुर्सी पर बैठाया। इतनी देर में एक बाइक पर जा रहे दो युवक भी फिसलकर गिर गए। इस पर यातायात एएसआई जितेंद्र जाट और अन्य जवानों ने ट्रैफिक रोका और सड़क पर फैले ऑइल को मिट्टी और रेत से साफ किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button