शिवराज सिंह चौहान के घर गूंजी किलकारी, ‘दादा’ बनते ही पोती के कान में फूँका गायत्री मंत्र!

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में खुशियों का नया सवेरा हुआ है। उनके बेटे कार्तिकेय और बहू अमानत के घर पोती के रूप में साक्षात लक्ष्मी का आगमन हुआ है।
0।संस्कारों के साथ स्वागत
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बेहद भावुक वीडियो में शिवराज सिंह चौहान जी अपनी नन्हीं पोती को गोद में लिए हुए नज़र आ रहे हैं। एक दादा के रूप में उन्होंने नवजात बच्ची के कान में ‘गायत्री मंत्र’ पढ़कर उसे शुभ आशीष दिया और सनातन संस्कारों के साथ उसका संसार में स्वागत किया।
0 ’इला’ का हुआ शुभ आगमन
शिवराज जी ने अपनी इस खुशी को सभी के साथ साझा करते हुए बताया कि नन्हीं परी का नाम ‘इला’ रखा गया है। उन्होंने लिखा कि साल 2025 में उनके घर दो बेटियां (अमानत और ऋद्धि) बहू बनकर आईं और अब 2026 में पोती इला के आने से घर की रौनक बढ़ गई है।
बेटियों को ‘लाडली लक्ष्मी’ मानने वाले मामा जी के घर आज सच में एक लाडली लक्ष्मी ने जन्म लिया है। पूरा परिवार इस नन्हीं परी के स्वागत में मग्न है।









