वार्षिक खेल दिवस: 80 मीटर दाैड़ में अमन व मानसी, 100 मीटर में आरिफ-आदित्य, 800 मीटर में उपासना जीतीं

[ad_1]

छतरपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

महोबा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य मोहम्मद सलीम सिद्दीकी द्वारा की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़ामलहरा एसडीएम विकास कुमार आनंद एसडीएम रहे। संयोजन खेल शिक्षक बलराम सोनी द्वारा किया। मंच संचालन सीमा शर्मा, डॉ. अरुण खेवरिया व वर्षा बरौलिया द्वारा किया। स्कूल प्राचार्य ने कहा कि छात्रों ने कला उत्सव, नृत्य, संगीत, योग और खेलकूद में न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

इस दौरान एनसीसी छात्रा द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर स्पोर्ट मीट ओपनिंग का शुभारंभ हुआ। खेल कप्तान रुद्राक्षी दुबे ने सभी कप्तानों को खेल की शपथ दिलाई। कक्षा 8वीं से 11वीं तक की छात्राें द्वारा योग की प्रस्तुति दी। इसके बाद 80 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर रेस और 800 मीटर दौड़ साथ ही रिले रेस, शॉट पुट का आयोजन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, अपितु हम जीवन कौशल के विकास को भी सीखते हैं। हमारे जीवन में सामंजस्य एवं संघर्ष को किस प्रकार से समन्वित किया जाए, यह हमें खेल ही सिखाता है। शिक्षक रोमेश खरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

100 मीटर दौड़ में मोहम्मद आरिफ ने प्रथम, दीप पाठक ने द्वितीय और सौरभ अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर में आदित्य प्रताप ने प्रथम, ध्रुव जायसवाल ने द्वितीय और पार्थ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 80 मीटर में अमन प्रजापति ने प्रथम, पारस धूलिया ने द्वितीय और समर्थ खरे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की 80 मीटर दौड़ में मानसी सिंह ने प्रथम, रजनी ने द्वितीय एवं कृतिका अनुरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर जूनियर की में सौम्या अहिरवार ने प्रथम, संजना कश्यप ने द्वितीय और शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीट सीनियर गर्ल्स दौड़ में भूमिका अहिरवार ने प्रथम, श्वेता कुमारी ने द्वितीय और निष्ठा गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर गर्ल्स रेस में उपासना यादव ने प्रथम, साक्षी यादव ने द्वितीय और कविता अहिरवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में मोहम्मद आरिफ ने प्रथम, सक्षम विश्वकर्मा ने द्वितीय और आर्यवर्धन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button