वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर में पल्स पोलियो अभियान का आयोजन

कोरबा। जिले में चल रहे पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को वार्ड क्रमांक 27 महाराणा प्रताप नगर में विशेष अभियान चलाकर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य अमले की सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती वर्षा दिनेश वैष्णव, पूर्व पार्षद दिनेश कुमार वैष्णव की उपस्थिति में स्वास्थ्य कार्यकर्ता नंदलाल राठिया, स्वाति लहरे, ज्योति पांडे के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आसमां जायसवाल एवं आंगनवाड़ी सहायिका संतोषी चौहान द्वारा वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई गई।
अभियान के तहत दशहरा मैदान एमपी नगर, अटल आवास, सामुदायिक भवन एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगाकर अभिभावकों को पल्स पोलियो अभियान के महत्व की जानकारी दी गई। जनप्रतिनिधियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, ताकि देश को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभियान का उद्देश्य कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे, इसके लिए घर-घर और सार्वजनिक स्थलों पर टीकाकरण किया जा रहा है।




