रास्ता रोककर मारपीट करना पड़ा महंगा: रीवा में राह चलते युवक पर रॉड से हमला, MLC में आई गंभीर चोट, पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया जेल

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Rod Attacked A Young Man On The Way In Rewa, Serious Injury In MLC, Police Sent The Accused To Jail

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पहड़िया गांव का मामला

रीवा जिले में रास्ता रोककर मारपीट करना एक आरोपी को महंगा पड़ गया है। बताया गया कि रायपुर कर्चुलियान थाना अंतर्गत पहड़िया गांव में राह चलते युवक पर रॉड से हमला हुआ था। तब स्थानीय लोगों ने घायल की हालत को नाजुक देखते हुए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां MLC में युवके सिर में गंभीर चोट आई। ऐसे में रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर सलाखों के पीछे डाल दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 20 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे पहड़िया 365 निवासी इच्छेश कुमार पाण्डेय पुत्र संतोष कुमार पाण्डेय 46 वर्ष के ऊपर प्राण घातक हमला हुआ। घटना के बाद रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद परिजन युवक की हालत गंभीर देख SGMH लेकर पहुंचे। जहां वारदाद के दूसरे दिन 21 अक्टूर को पुलिस बयान लेने गई।

पूछताछ में फरियादी ने बताया कि आरोपी कृष्णकान्त मिश्रा पुत्र राजेन्द्र 42 वर्ष निवासी पहड़िया 367 ने रास्ता रोक लिया। मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। विरोध किया तो लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जब तक मैं कुछ करता। तब तक चार रॉड सिर में लग चुके थे। जिससे खून से लथपथ होकर बेहोस हो गया। जमीन में गिरते ही गांव के लोगों ने देखकर पिता व भाई को सूचना दी। वे SGMH में लाकर भर्ती कराया है।

फरियादी कि रिपोर्ट पर रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र यादव के निर्देश पर आईपीसी की धारा 307, 341, 294 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इसके बाद 24 घंटे के अंदर जांच कर आरोपी कृष्णकान्त मिश्रा उर्फ पप्पू को जिला न्यायालय में पेश किया है। कोर्ट से जेल वारंट मिलने पर केंदीय जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button