रायपुर में दोपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 चोरी की गाड़ियां जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 10 जनवरी । रायपुर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद की गई है, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। दोनों आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।
दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल अज्ञात आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी का दायित्व सौंपा गया। इसके तहत घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी।
इसी दौरान एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को सूचना मिली कि विधानसभा थाना क्षेत्र का निवासी संदीप साहू, जो पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है, महंगी मोटरसाइकिलों का लगातार उपयोग कर रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदीप साहू को एक मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी सत्यम दास मानिकपुरी के साथ मिलकर रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल चार दोपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने सत्यम दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया। बरामद वाहनों में यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एनजी 7523 तथा केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 पीएम 0942 शामिल हैं, जिन पर थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीबद्ध है। वहीं यामाहा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 पीयू 0126 पर थाना पंडरी में अपराध दर्ज है। इसके अलावा चोरी की एक्टिवा स्कूटर क्रमांक सीजी 04 केएस 1641 भी आरोपियों के कब्जे से जब्त की गई है। संबंधित मामलों में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी इससे पहले थाना धरसींवा क्षेत्र में वाहन चोरी के प्रकरण में जेल निरुद्ध रह चुके हैं। आरोपियों की पहचान संदीप साहू पिता महंत राम साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी सेक्टर-03 ब्लॉक नंबर 34 रूम नंबर 07 सड्डू थाना विधानसभा रायपुर तथा सत्यम दास मानिकपुरी पिता प्रीतम दास मानिकपुरी उम्र 18 वर्ष निवासी तालाब पार ग्राम टेकारी थाना विधानसभा रायपुर के रूप में हुई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना सिविल लाइन के थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक पासवान, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह सहित पुलिस टीम के प्र.आर. संतोष वर्मा, पुष्पराज परिहार, विक्रम वर्मा, आर. राजेंद्र तिवारी, संदीप सिंह, शिवम द्विवेदी और कलेश्वर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




