Chhattisgarh

रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बुलेट चोरी करने वाला विधि के साथ संघर्षरत बालक गिरफ्तार

रायपुर, 01 जनवरी 2026। रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए रॉयल इनफील्ड बुलेट चोरी करने वाले विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बालक के कब्जे से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त रह चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अश्वनी जैन, निवासी शांति विहार कॉलोनी महोबा बाजार, थाना सरस्वती नगर, रायपुर ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21 दिसंबर 2025 की रात उन्होंने अपनी रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 NM 1889 को घर के सामने खड़ा किया था। सुबह उठने पर मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। अज्ञात चोर द्वारा वाहन चोरी कर लिए जाने की शिकायत पर थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 288/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की, घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। साथ ही पुराने वाहन चोरों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई।

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि इस घटना में एक ऐसा विधि के साथ संघर्षरत बालक शामिल है, जो पूर्व में भी वाहन चोरी के कई मामलों में निरुद्ध रह चुका है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बालक को पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई रॉयल इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार विधि के साथ संघर्षरत बालक पूर्व में थाना मौदहापारा एवं थाना गुढियारी क्षेत्र से वाहन चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामलों में निरुद्ध रह चुका है। फिलहाल पुलिस ने विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक को गिरफ्तार कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button