Chhattisgarh

मोबाइल लूट करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – फोन आने पर बात करते समय पहले से घात लगाकर मोबाइल लूट करने के शातिर बदमाश आरोपी को सुपेला पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश‌ किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी मो० शरवर गत दिवस 13 अगस्त की शाम सवा सात बजे पेट्रोल लेने घड़ी चौक सुपेला से जा रहा था , तभी परीचित का फोन आने पर फोन निकाल कर बात कर रहा था। घटनास्थल पर ही पहले से घात लगाकर बैठे हुये आरोपी राजेश उर्फ राजा अपने मोटर सायकल से आया और उसका मोबाईल लेकर फरार हो गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 954/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आज आरोपी को घेराबंदी कर चन्द्रा-मौर्या टाकिज के पास से पकड़कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का एक मोबाइल विवो कंपनी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को पुलिस ने जप्त कर लिया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से सुपेला पलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां सेू उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव , उनि धनेश्वर साहु , प्रधान आरक्षक अमर सिंह , आरक्षक सुर्यप्रताप सिंह , दुर्गेश राजपुत का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

राजेश उर्फ राजा चक्रवर्ती पता वार्ड नं. 09 गौतम नगर सुपेला , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button