मुख्यमंत्री साय आज कवर्धा में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के शिला-स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री आज 12 दिसंबर शुक्रवार को कवर्धा दौरे पर रहेंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास से निकलकर वे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां 10:30 बजे से 12:30 बजे तक समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री कवर्धा के घोटिया पहुंचकर नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के शिला-स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री दोपहर 12:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कबीरधाम जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग 1:15 बजे वे इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय घोटिया हेलीपैड पहुंचेंगे। 1:20 बजे हाईटेक बस स्टैंड घोटिया पहुंचकर मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के शिला-स्थापना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री 2:50 बजे घोटिया से वापस रायपुर के लिए रवाना होंगे और 3:30 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। शाम को वे 5 बजे न्यू सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां आधे घंटे का समय आरक्षित रहेगा। 5:35 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। शेष समय आरक्षित रहेगा।










