मुख्यमंत्री ने विदिशा में मनाई दीपावली: प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं, पूर्व मंत्री को गले लगाकर दी जन्मदिन की बधाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- Happy Diwali To The People Of The State, Hugging The Former Minister And Wishing Him A Happy Birthday
विदिशा44 मिनट पहले
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ आज विदिशा पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान भोपाल से बैरसिया होकर कार से दयानंदपुर में पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा के यहां पहुंच कर उन्हें गले लगाकर जन्मदिन और दीपावली की शुभकामनाएं दी। CM ने उनका हालचाल जाना। इसके बाद वह ढोल खेड़ी स्थित सुंदर डेरी पहुंचे जहां पर अपने स्टाफ से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
इस वर्ष भी शिवराज सिंह चौहान दीपावली अवसर पर विदिशा आए, अपने फार्म हाउस, सुंदर डेरी और बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पूजन अर्चन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं से दूरी बनाकर रखी। सीएम खामबाबा स्थित वेयरहाउस पहुंचकर पूजा-अर्चना की इस बीच उन्होंने अपनी खेती का भी जायजा लिया, जिसके बाद उन्होंने शाम के समय दीये रखे। उनके साथ धर्मपत्नी साधना सिंह, बेटे कुणाल और कार्तिक भी मौजूद रहे।

टी20 वर्ल्ड कप में जीत पर दी बधाई
सीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार दीपावली पर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में भी काफी रौनक है, इसके साथ ही उन्होंने देश प्रदेश और विदिशा की जनता को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से खुशहाली की कामना की। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत होने पर उन्होंने बधाई दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है उन्हीं की छत्रछाया में प्रदेश भी तरक्की के सोपान तय कर रहा है।

Source link




