Chhattisgarh

मां की फटकार से आहत कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा इलाके में एक 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की।

मृतिका की पहचान आरती टंडन (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा जिले के गुमिया गांव की मूल निवासी थी। वह कोरबा में रहकर बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता का नाम अजीत टंडन बताया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को आरती कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान घर में रखी बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा स्थित पुराने क्वार्टर (बी-2/27) की चाबी गायब मिली। शक होने पर परिजन आरती के नाना अमृत टंडन के पुराने क्वार्टर पहुंचे, जहां दरवाजा अंदर से बंद था।

मृतिका के भाई ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया, जहां पंखे से लटका आरती का शव मिला। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

बताया गया कि आरती बचपन से ही अपने नाना के साथ इसी क्वार्टर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय पहले नाना के एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने के बाद वे गांव (गुमिया) चले गए थे, जिसके चलते यह क्वार्टर बंद पड़ा था।

पुलिस ने शव को स्थानीय एसईसीएल अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया। गुरुवार को पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतिका के पिता अजीत टंडन ने बताया कि घटना से पूर्व आरती की मां ने किसी बात को लेकर उसे समझाने के उद्देश्य से फटकार लगाई थी। इसके बाद वह कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकली थी। परिजनों को इस तरह का कदम उठाने का कोई अंदेशा नहीं था।

बांकीमोंगरा पुलिस ने मौके से युवती का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button