मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत नवागढ़ में जिला कांग्रेस की पदयात्रा, मजदूरों के अधिकारों को लेकर बुलंद हुई आवाज

जांजगीर चांपा। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय मनरेगा बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर किए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया और ग्रामीण मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
यह पदयात्रा नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम सेमरा से प्रारंभ होकर ग्राम बुड़ेना में संपन्न हुई। पदयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूरों, किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर मनरेगा के तहत समय पर रोजगार, मजदूरी भुगतान और योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने की मांग की।

पदयात्रा कार्यक्रम में विधायक व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, ज्योति किशन कश्यप सहित जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी शामिल हुए। नेताओं ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों और किसानों के लिए जीवनरेखा है, लेकिन वर्तमान समय में इसे कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह (गौरव) ने पदयात्रा में शामिल होने के लिए जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के किसानों और मजदूरों से अपील की थी, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति ने पदयात्रा को सफल और प्रभावशाली बनाया।
कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से पदयात्रा संपन्न हुई, जिसमें मनरेगा योजना को मजबूत करने और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया गया।










