मंत्री की एजेंसी में मैनेजर ने लाखों की हेरफेर की: 16 लाख का गबन; सैलरी 10 हजार/महीना, डेढ़ करोड़ का मकान, चार बीवियां

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Minister’s Gas Agency In Khandwa, Deputy Manager Misappropriated Rs 16 Lakh; Salary 10 Thousand And Wives Four
खंडवा16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आरोपी बिशू भालेराव।
मध्यप्रदेश सरकार में वनमंत्री विजयशाह के गृहनगर खंडवा में उनकी दिव्य ज्योति के नाम से एक गैस एजेंसी है। एजेंसी के असिस्टेंट मैनेजर ने जाली दस्तावेज के जरिए धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपए का गबन कर दिया। मामले में शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी बिशू भालेराव फरार है, वह मंत्री शाह और परिवार का काफी वफादार था, लेकिन उन्हीं की गैस एजेंसी से 10 हजार रुपए महीने की सैलरी पाकर करोड़पति बन गया।
माली कुआं स्थित वन मंत्री की दिव्य शक्ति गैस एजेंसी की मैनेजर खुद मंत्री की बहू हैं। रामनगर का रहने वाला बिंशु भालेराव एजेंसी में असिस्टेंट मैनेजर था। गैस एजेंसी के कर्मचारी सुभाष केसनिया ने कोतवाली में शुक्रवार रात उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताया कि एजेंसी पर कई साल से काम कर रहे असिस्टेंट मैनेजर बिशू भालेराव ने 1 अप्रैल 20 से 16 सितंबर 22 तक अमानत में खयानत कर एजेंसी के खातों में कूटरचना कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
प्रारंभिक छानबीन में आरोपी द्वारा 16 लाख 21 हजार 670 रुपए गबन करना सामने आया है। फिलहाल, बिंशू के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 409 (अमानत में खयानत), धारा 420 (धोखाधड़ी) का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

वनमंत्री विजय शाह और जिला पंचायत उपाध्यक्ष उनके पुत्र दिव्यादित्य शाह के साथ आरोपी बिशू भालेराव (लाल घेरे में)।
सैलरी साढ़े 10 हजार, खाते में मिले 16 लाख
आरोपी बिशू भालेराव को गैस एजेंसी से साढ़े 10 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलती है। उसके खाते में 16 लाख रुपए से अधिक की राशि पाई गई। शहर के प्रगति नगर में डेढ़ करोड़ का नया मकान और मार्केट भी है, जो उसके भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहे हैं। उसकी कमाई का सोर्स गैस एजेंसी के अलावा कुछ भी नहीं है। महज दस हजार रुपए सैलरी पाने वाले बिशू की चार पत्नियां है। खंडवा और इंदौर में उसकी पत्नियां अलग-अलग रहती हैं। 2017 में एक पत्नी की मौत हो चुकी है।
Source link




