Chhattisgarh
भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा 30 अप्रैल को,विप्र समाज जुटा तैयारी में

जांजगीर, 01 अप्रैल । आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीय के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा यह शोभायात्रा जांजगीर के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नैला रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थल पर समाप्त होगी, आयोजन को लेकर जांजगीर नैला के विप्र समाज के लोग तैयारियों में जुट गए हैं आज शाम जांजगीर स्थित होटल मयंक में विप्र सामाज के लोगों की बैठक हुई ।
बैठक में आयोजन से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई, आयोजन समिति के सदस्यों ने जिले भर के विप्रजनों से कार्यक्रम में शामिल होने अपील की है।
Follow Us




