बैतूल में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन: 5 महीने से नही मिला वेतन, स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में भुगतान का आश्वासन दिया

[ad_1]
![]()
बैतूलएक घंटा पहले
बैतूल जिला अस्पताल में कार्यरत आउट सोर्स सफाई कर्मियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे परेशान कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिला अस्पताल में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने दीपावली के पहले वेतन भुगतान की मांग की है जिस पर स्वास्थ्य प्रशासन ने जल्द भुगतान करने का भरोसा दिलाया है।
जिला अस्पताल बैतूल में सफाई का ठेका आउट सोर्स कम्पनी स्कॉट टोटल सिक्योरिटी सर्विस को दिया गया है। कंपनी के तहत 40 से ज्यादा सफाई कर्मी जिला अस्पताल में सफाई का काम करते है। इन कर्मियों को पिछले जून माह से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया जा सका है। ऐसे में आने वाले त्यौहार में उनके लिए संकट खड़ा हो गया है। वेतन न मिलने से तंग सफाई कर्मियों ने आज भीम सेना जिला अध्यक्ष रवि सिंगारे और संगठन मंत्री अलीमुद्दीन खान की अगुवाई में प्रदर्शन किया।
कर्मियों ने कहा कि साल में एक बार दीपावली का पर्व देशभर में मनाया जाता है। मजदूरों को वेतन नहीं मिलने से वह और उनके बच्चों से अधिकार क्यो छीने जा रहे हैं। अगर जल्द ही वेतन वितरित नहीं किया गया तो उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सफाई कर्मियों के प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रभात मिश्रा, आरएमओ डॉक्टर रानू वर्मा ने कर्मियों से चर्चा कर वेतन भुगतान शीघ्र कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा की 24 घंटों के भीतर ठेकेदारी संस्था से चर्चा कर वेतन वितरित कराया जाएगा।
ठेकेदार संस्था का ” स्काट टोटल सिक्योरिटी सर्विस” को लिखित चेतावनी देंगे या एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए पत्र जारी किया जाएगा। सफाई कर्मियों को रोगी कल्याण समिति के मद से भी भुगतान करवाया जा सकता है। जिसे बाद में फंड मिलने पर समायोजित करवा लिया जाएगा।
Source link










