Chhattisgarh

बिलासपुर पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन करते आरोपी को पकड़ा, वाहन व माल जब्त

बिलासपुर/कोटा, 11 नवंबर। थाना कोटा पुलिस ने अवैध कबाड़ परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर कबाड़ से भरे एक छोटे हाथी वाहन को पकड़ा, जिसमें बड़ी मात्रा में पुराने स्टील बर्तन और अन्य कबाड़ सामग्री लोड थी।

घटना 10 नवंबर 2025 की है। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग को सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन में गैरकानूनी तरीके से कबाड़ ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को रवाना किया गया और बताए गए मार्ग पर घेराबंदी की गई।

घेराबंदी के दौरान सफेद रंग का छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 C 5074 को रोका गया। तलाशी में वाहन से लगभग 1.5 क्विंटल पुराने स्टील के बर्तन, कढ़ाई और अन्य कबाड़ सामग्री बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब ₹51,000 बताई जा रही है। वाहन की कीमत ₹30,000 सहित कुल जुमला कीमत लगभग ₹81,000 है।

वाहन चालक भरत वैष्णव (24 वर्ष), निवासी खुरदुर, थाना कोटा, जिला बिलासपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध धारा 35(3) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। जब्त वाहन और सामान को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, स.उ.नि. शिवकुमार साहू, प्र.आर. 607 हरप्रसाद डहरिया, आरक्षक 273 ओमकार नेताम और आरक्षक 1040 विनोद यादव की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button