Chhattisgarh

बाँकी मोंगरा में बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बाँकी मोंगरा थाना परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन एवं शासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपराधों पर शीघ्र नियंत्रण की मांग की तथा चेतावनी दी कि यदि जल्द प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। यह प्रदर्शन बाँकी मोंगरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय आज़ाद एवं नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन के पश्चात थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुधारने की मांग की गई।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय आज़ाद, नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास एवं पार्षद तेजप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत कुछ समय से बाँकी मोंगरा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है। लूट, बलात्कार, चोरी एवं हत्या जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति की ओर संकेत करती हैं।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में कबाड़ की अवैध दुकानों का संचालन हो रहा है, गलियों में खुलेआम शराबखोरी हो रही है, मोहल्लों में गांजा बेचा जा रहा है तथा नशे की हालत में युवक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। करोड़ों रुपये मूल्य की रेल पटरियों की चोरी, नाबालिगों के साथ दुष्कर्म तथा ट्रकों को रोककर लूटपाट की घटनाएं प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती हैं।

नेताओं ने कहा कि यदि समय रहते इन अपराधों पर रोक नहीं लगाई गई तो बाँकी मोंगरा की पहचान अपराध के केंद्र के रूप में हो जाएगी। उन्होंने सभी मामलों को संज्ञान में लेकर त्वरित निराकरण की मांग की तथा स्पष्ट किया कि यदि हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस आने वाले समय में इस मुद्दे को लेकर व्यापक आंदोलन करेगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल, नवलकिशोर पंडित, जिला अध्यक्ष विकास सिंह, पार्षद पवन गुप्ता, राकेश अग्रवाल, संदीप दहरिया, हेमंत साहनी, मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह कंवर, डब्लू साहू, सुमित धीवर, आयुष यादव, बॉबी कुमार, मनीष नागे, लालू साहू, अजय देवगन, सागर कुमार, सागर श्रीवास, समीर मांझी, शुभम, रामेश्वर कर्ष, लखन पात्रे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button