बस्तर में सड़क सुरक्षा मितान और गुड सेमेरिटन सम्मानित, 113 लोगों को मिला प्रशस्ति पत्र

जगदलपुर, 08 नवंबर । बस्तर पुलिस और रोड सेफ्टी लीड एजेंसी की संयुक्त पहल पर पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर लालबाग में सड़क सुरक्षा मितान और गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद और दुर्घटना रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुल 113 लोगों (101 सड़क सुरक्षा मितान व 12 गुड सेमेरिटन) को प्रशस्ति पत्र और किट सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन और एएसपी महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस मौके पर एएसपी योगेश देवांगन, डीएसपी संतोष जैन, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, डीएसपी बी.के. दास, आरटीओ डी.सी. बंजारे, डीएसपी भारसिंह मंडावी सहित चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर गिरीशा ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों को CPR देने, अत्यधिक रक्तस्राव रोकने और एंबुलेंस आने तक प्राथमिक उपचार करने की तकनीक लाइव डेमो द्वारा समझाई।
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि जीवन रक्षा सबसे बड़ा मानव धर्म है और हर गांव-कस्बे में अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा मितान जोड़े जाने चाहिए। उन्होंने जनता से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, नशे में वाहन न चलाने और गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में जागरूक रहने की अपील की।
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा मितान, गुड सेमेरिटन, पुलिस, परिवहन विभाग और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




