बलौदाबाजार हिंसा–आगजनी मामले में बड़ी कार्रवाई, क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 11 जनवरी। जिले में 10 जून 2024 को हुई हिंसा और आगजनी की घटना के मामले में पुलिस को एक अहम सफलता मिली है। विशेष जांच टीम (SIT) ने क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के तहत अमित बघेल के करीबी माने जाने वाले दिनेश वर्मा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को मामले की जांच में बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
बलौदाबाजार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना को लेकर SIT लंबे समय से गहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों, तकनीकी इनपुट और गुप्त सूचनाओं के आधार पर अजय यादव और दिनेश वर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की गई। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान हिंसा की साजिश, संगठन की भूमिका और घटनाक्रम से जुड़े कई अहम तथ्य सामने आएंगे।
गौरतलब है कि क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित बघेल हैं। पुलिस का कहना है कि संगठन से जुड़े कुछ अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि घटना के दिन भीड़ को कैसे एकत्र किया गया, किसने उकसाया और आगजनी की योजना किस स्तर पर बनाई गई थी।
अब तक इस मामले में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जांच का दायरा और भी बढ़ाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा से जुड़े सभी पहलुओं की परत-दर-परत जांच की जा रही है। इसमें वित्तीय मदद, संचार नेटवर्क, सोशल मीडिया गतिविधियां और निर्णय लेने की प्रक्रिया को भी खंगाला जा रहा है, ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।




