Chhattisgarh

बलौदाबाजार-भाटापारा कलेक्टर दीपक सोनी का केन्द्र सरकार में चयन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में बने निदेशक

रायपुर, 10 जनवरी।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर रहे आईएएस अधिकारी दीपक सोनी का केन्द्र सरकार में महत्वपूर्ण पद पर चयन हुआ है। उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति पांच वर्षों की अवधि अथवा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी।

आईएएस के 2011 बैच के अधिकारी दीपक सोनी इससे पहले दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति पर सहमति प्रदान कर दी थी, जिसके बाद उनकी यह नई पदस्थापना की गई है।

आदेश के अनुसार दीपक सोनी को अपने वर्तमान पद से मुक्त किया जाएगा और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, दिल्ली में निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण करना होगा। प्रशासनिक क्षेत्र में उनके अनुभव को देखते हुए उनकी यह नियुक्ति मंत्रालय के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button