पहले बच्चों को प्रेम-भाईचारे का ज्ञान दिया: फिर कांग्रेस-BJP की कुर्सी जंग में खुद ही झगड़ते नजर आए खातेगांव विधायक जी, VIDEO वायरल

[ad_1]

खातेगांव9 घंटे पहले

देवास की खातेगांव विधानसभा से विधायक आशीष शर्मा मंगलवार को कन्नौद में स्कूली बच्चों के बीच मध्य प्रदेश स्थापन दिवस कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। विधायक ने यहां बच्चों के लिए एक देशप्रेम से जुड़ा गीत भी गाया।

विधायक ने गाया – मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करों, देश प्रेमियों…….। इसके कुछ ही देर बाद खातेगांव के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक कुर्सी विवाद में तीखी नोंकझोंक करते नजर आए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इसके बाद खातेगांव में मंगलवार को मॉडल स्कूल में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर हुए सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोक-झोंक से हुई। हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों के मनाने के बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ता शांत हुए और फिर कार्यक्रम शुरू हुआ। इस घटना की चर्चा लोगों में खूब हो रही है।

भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस नोक-झोंक की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस आयोजन से कुछ घंटे पहले ही कन्नौद के एक कार्यक्रम में विधायक आशीष शर्मा ने बच्चों के सामने मंच से गाना गाया- ‘आपस में प्रेम करो, मेरे देश प्रेमियों’

इस वजह से हुई तीखी नोंकझोंक

दरअसल पिछले कुछ समय से खातेगांव जनपद अध्यक्ष सलिता धनवारे उनके दलित होने पर जनपद CEO सहित अन्य लोगों द्वारा भेदभाव करने का आरोप लगाती रही हैं।

मंगलवार को जब शासकीय मॉडल स्कूल (सीएम राइज) में कार्यक्रम के लिए संचालक द्वारा अतिथियों को बुलाया गया तो उसमें विधायक के बाद खातेगांव नगर परिषद अध्यक्ष, फिर भाजपा के खातेगांव-नेमावर के मंडल अध्यक्षों का नाम पुकारा गया। इसके बाद जनपद अध्यक्ष का नाम लिया गया।

प्रोटोकॉल के अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष के साथ ही जनपद अध्यक्ष का नाम आना चाहिए था। आयोजकों द्वारा कुर्सियां भी उसी क्रम में लगाई गई थी। लेकिन जनपद अध्यक्ष का नाम बाद में लेने से सारा बखेड़ा शुरु हुआ।

विधायक बोले – कांग्रेसी बेवजह विवाद चाहते है

सरकारी कार्यक्रमों का विरोध कर उनमें व्यवधान उत्पन्न करना ही उनकी मंशा है। कार्यक्रम में सबके बैठने का स्थान नियत था। लेकिन कांग्रेसियों ने अनावश्यक हंगामा किया। जिसे लेकर 2 दिन पहले से ही इन्होंने माहौल बना रखा था।

VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
जनपद अध्यक्ष के पहले मंडल अध्यक्षों का नाम पुकारने के बाद खातेगांव मंडल अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष के नाम की पट्टी लगी कुर्सी पर विधायक के पास बैठ गए। जिसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जो धीरे-धीरे तीखी नोंकझोंक में बदल गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही विधायक आशीष शर्मा भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बहस करते नजर आए। इसी बीच किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button