नृत्यधारा महोत्सव बिलासपुर में कला-संस्कृति का भव्य संगम

बिलासपुर, 14 दिसंबर। शहर के पं. देवकीनंदन दीक्षित ऑडिटोरियम में आयोजित नृत्यधारा महोत्सव में कला, संस्कृति और साहित्य का भव्य संगम देखने को मिला। इस गरिमामयी आयोजन में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ प्रख्यात शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. विनय पाठक सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

महोत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात नृत्यधारा फाउंडेशन की संस्थापक आँचल पांडेय ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन के दौरान प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों का सम्मान मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए SECL के निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने कहा कि अंचल में प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाता है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलता है और कला एवं संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
वहीं SECL के मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और लोगों में संवेदनशीलता को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति समाज को जोड़ने का कार्य करती है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवियों द्वारा काव्यपाठ प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही गायन एवं अन्य संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्यधारा महोत्सव कला प्रेमियों के लिए एक यादगार आयोजन साबित हुआ।




