National

नया आधार ऐप लॉन्च : जानें इसके फीचर्स, डाउनलोड और सेटअप करने का आसान तरीका…

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने देश के नागरिकों के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए अब आपको फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी.

नया ऐप फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक और QR कोड शेयरिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आता है. यह ऐप एक ही मोबाइल पर पांच फैमिली मेंबर्स के आधार कार्ड मैनेज करने की सुविधा देता है और पूरी तरह से सुरक्षित डिजिटल पहचान देता है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और सेटअप के बारे में…

नया Aadhaar ऐप

UIDAI ने 140 करोड़ भारतीयों के लिए नया Aadhaar ऐप लॉन्च किया है जो फिजिकल कार्ड की जरूरत को खत्म कर देगा. यह ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों पर फ्री उपलब्ध है. ऐप में फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है ताकि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहे. इससे पहचान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब पहले से अधिक आसान और डिजिटल हो गई है.

नए Aadhaar App के खास फीचर्स

इस ऐप के जरिए यूजर्स एक ही मोबाइल पर पांच परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड जोड़ सकते हैं, बशर्ते उनका मोबाइल नंबर एक ही हो.
ऐप में बायोमेट्रिक लॉक की सुविधा दी गई है ताकि आपकी जानकारी किसी और के हाथ न लगे.
QR कोड आधारित वेरिफिकेशन के जरिये आप बैंक, सरकारी कार्यालय या सर्विस सेंटर्स में बिना पेपर के अपनी पहचान वेरिफाई कर सकते हैं.
ऐप ऑफलाइन मोड (बिना इंटरनेट) में भी काम करता है और हिस्ट्री भी दिखाता है जिससे यूजर को हर एक्टिविटी की जानकारी मिलती है.
यूजर्स आधार शेयर करते या वेरिफिकेशन के समय यह तय कर सकते हैं कि कौनसी जानकारी शेयर करनी है.

ऐप कैसे डाउनलोड और सेटअप करने का तरीका

नए Aadhaar ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store में जाकर Aadhaar सर्च करना होगा.
इंस्टॉल करने के बाद ऐप खोलें, भाषा चुनें और 12 अंकों का आधार नंबर डालें.
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफिकेशन करें.
फिर फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें और एक छह अंकों का सिक्योरिटी PIN सेट करें.
अब आप किसी भी समय अपना डिजिटल आधार कार्ड एक्सेस कर सकते हैं और जरूरत के अनुसार केवल वही जानकारी शेयर कर सकते हैं जो आवश्यक है.

mAadhaar ऐप से कैसे अलग

UIDAI का यह नया Aadhaar ऐप और mAadhaar ऐप एक-दूसरे के पूरक हैं लेकिन उनके उद्देश्य अलग हैं. नया Aadhaar ऐप डिजिटल ID दिखाने और फैमिली मैनेजमेंट के लिए है, जबकि mAadhaar ऐप डॉक्यूमेंट डाउनलोड, वर्चुअल ID जनरेट करने और फिजिकल कार्ड ऑर्डर करने के लिए उपयोग होता है. नया ऐप रोजमर्रा के उपयोग के लिए बनाया गया है ताकि यूजर्स कहीं भी अपनी पहचान आसानी से साबित कर सकें, वहीं mAadhaar सरकारी या संस्थागत जरूरतों के लिए औपचारिक डॉक्यूमेंट डाउनलोड की सुविधा देता है.

यूजर्स के लिए कितनी सुरक्षित है यह ऐप

UIDAI ने बताया कि नया Aadhaar ऐप डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें बायोमेट्रिक लॉक, फेस स्कैन और सिक्योरिटी PIN जैसी मल्टी-लेयर ऑथेंटिकेशन सुविधा दी गई है. यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि वे वेरिफिकेशन के दौरान कौन-सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. यह ऐप पूरी तरह एन्क्रिप्टेड है और UIDAI के सर्वर पर ही डेटा सुरक्षित रहता है.

Related Articles

Back to top button