नगर पालिका अध्यक्ष ने जांजगीर कलेक्टर से बालोद्यान एवं तालाब के नवीनीकरण हेतु धनराशि स्वीकृति की अपील

जांजगीर चांपा, 27 जनवरी। नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला की अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल ने जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल बालोद्यान एवं भीम्भा तालाब परिसर के जीर्णोद्धार के लिए डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) मद से 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की मांग की है।
पत्र में अध्यक्ष श्रीमती गढ़ेवाल ने उल्लेख किया है कि सरदार पटेल गार्डन और भीम्भा तालाब नगर के मध्य स्थित प्रमुख सार्वजनिक स्थल हैं, जहां आम नागरिकों के साथ-साथ बच्चों का सुबह एवं शाम के समय बड़ी संख्या में आवागमन होता है। यह स्थल न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में इन दोनों स्थलों के चारों ओर रेनोवेशन एवं सौंदर्यीकरण की अत्यंत आवश्यकता है। लंबे समय से रखरखाव के अभाव में परिसर की स्थिति जर्जर होती जा रही है, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर के विकास और जनहित को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों का समुचित जीर्णोद्धार आवश्यक है।

अध्यक्ष ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उक्त कार्यों को कराए जाने हेतु डीएमएफ मद से लगभग 2.00 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाए, ताकि सरदार वल्लभभाई पटेल बालोद्यान एवं भीम्भा तालाब परिसर का विकास, सौंदर्यीकरण और बेहतर सुविधाओं का विस्तार किया जा सके।
नगरवासियों को उम्मीद है कि यदि यह राशि स्वीकृत होती है तो जांजगीर शहर को एक सुव्यवस्थित, आकर्षक और सुविधाजनक सार्वजनिक स्थल मिलेगा, जिससे शहर की छवि के साथ-साथ नागरिकों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।










