नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने दिया अमित बघेल को समर्थन, चेताया — “एक खरोंच भी आई तो होगा उग्र आंदोलन”

रायपुर,11 नवम्बर 2025। नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। समिति के अध्यक्ष रूपनलाल चंद्राकर, सचिव कामता प्रसाद रात्रे और प्रवक्ता गिरधर पटेल ने संयुक्त रूप से जारी समर्थन पत्र में कहा है कि अमित बघेल की गिरफ्तारी तो दूर, यदि उन्हें एक खरोंच भी आई तो समिति उग्र आंदोलन करेगी।
समिति ने अपने समर्थन पत्र में लिखा है कि अमित बघेल महान स्वतंत्रता सेनानी और छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा श्रध्देय खूबचंद बघेल जी के सुयोग्य नाती हैं, जो छत्तीसगढ़ियों को शासन-प्रशासन, उद्योग-व्यापार और समाज में उचित भागीदारी एवं हक-अधिकार दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत हैं।
पत्र में कहा गया है कि “छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अपमान किया जा रहा है, जबकि अन्य समाजों के महापुरुषों की प्रतिमाओं को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जाती। बार-बार छत्तीसगढ़ के संत-महापुरुषों, देवी-देवताओं और मूल निवासियों का अपमान किया जा रहा है, जिसे हम घोर निंदा करते हैं।”
समिति ने आरोप लगाया है कि अमित बघेल के खिलाफ गैर-छत्तीसगढ़ी तत्वों के दबाव में झूठे एफआईआर दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके।
अंत में समिति ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल पर दर्ज “कुत्सित एफआईआर” को तुरंत रद्द किया जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर बघेल को जेल में डालने या उन्हें किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया, तो नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति बड़ा जनआंदोलन खड़ा करेगी।




