धरसींवा के विकास को नई रफ्तार: जोरा में ₹69.62 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर, 31 जनवरी । धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के जोन क्रमांक 9 अंतर्गत जोरा क्षेत्र में विकास को नई गति मिली है। जनसुविधाओं के विस्तार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से ₹69.62 लाख की लागत से किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों का आज विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा और रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्यों की आधारशिला रखी।

इन विकास कार्यों के तहत लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में ₹60.94 लाख की लागत से मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जबकि पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड में ₹8.68 लाख की लागत से नई सी.सी. रोड का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को ध्यान में रखते हुए इन विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि ₹69.62 लाख के इन कार्यों की आधारशिला केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। धरसींवा विधानसभा का हर वार्ड और हर मोहल्ला उनकी प्राथमिकता में है और इन निर्माण कार्यों से जोरा क्षेत्र के नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
विधायक ने यह भी कहा कि चाहे पक्की सड़कों का निर्माण हो, नालियों का विकास हो या सामुदायिक सुविधाओं का विस्तार, सरकार का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत कर नागरिकों का जीवन अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने धरसींवा विधानसभा को विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि ₹69 लाख के ये कार्य केवल शुरुआत हैं, आने वाले समय में और भी बड़ी योजनाएं क्षेत्र को मिलेंगी। साथ ही उन्होंने नागरिकों से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखने और विकास यात्रा में सहयोग करने की अपील की।
विकास कार्यों की सौगात मिलने पर वार्डवासियों ने विधायक अनुज शर्मा का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर संतोष जताया।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, रायपुर महापौर मीनल चौबे के साथ गोपेश साहू, रेणु जयंत साहू, रीखी साहू, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।










