दतिया में बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा: बाइक की सर्विसिंग कराकर वापस लौट रहा था, मौके पर ही तोड़ा दम

[ad_1]

दतियाएक घंटा पहले

पंडोखर थाना अंतर्गत गांव सालोंन बी की पुलिया के पास रोड पर एक तेज रफ्तार हेरो लगे ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

बाइक की सर्विस कराने आया था युवक

सलोन बी गांव निवासी धर्मेंद्र माहौर ने कुछ एक माह पूर्व बजाज प्लेटिना ली थी। जिसकी सर्विस करने के लिए वह भांडेर आया था। यहां से घर लौटते समय शाम करीब 5 बजे जैसे ही वह गांव के समीप बनी पुलिया पर पहुंचा कि तभी एक तेज रफ्तार हेरो लगे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। हादसे में ट्रैक्टर में लगा हेरो युवक के शरीर से निकल गया। इस कारण उसकी गर्दन और हाथ कट गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। इस के बाद सड़क पर मृतक पड़े युवक को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का पोस्टमॉर्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

ट्रेक्टर चालक की तलाश जारी

पंडोखर पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामला दर्ज कर चालक और ट्रेक्टर की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button