EntertainmentNational

दक्षिण तमिलनाडु की हेल्थकेयर तस्वीर बदलेगा हैना जोसेफ हॉस्पिटल का आईपीओ

मुंबई (अनिल बेदाग) : मदुरै की धरती से उभरा हैना जोसेफ हॉस्पिटल लिमिटेड अब इलाज की दुनिया से आगे बढ़कर पूंजी बाज़ार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है। न्यूरोसाइंसेज़ और ट्रॉमा के क्षेत्र में विशेष पहचान बना चुका यह मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर अस्पताल 22 जनवरी 2026 को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रहा है। ₹10 अंकित मूल्य के अधिकतम 60 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू के ज़रिए कंपनी ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹42 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। ₹67 से ₹70 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में आने वाला यह आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा, जिसमें 2,000 शेयरों का एक लॉट तय किया गया है।

हैना जोसेफ हॉस्पिटल की पहचान आज एक ऐसे क्षेत्रीय रेफरल सेंटर के रूप में है, जहाँ जटिल न्यूरोलॉजिकल, न्यूरोसर्जिकल, कार्डियक और ट्रॉमा मामलों का अत्याधुनिक इलाज किया जाता है। वर्षों में एकल-विशेषता से मल्टी-स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर अस्पताल तक का सफर, इसकी क्लिनिकल उत्कृष्टता और तकनीकी निवेश की कहानी कहता है। आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग रेडिएशन ऑन्कोलॉजी सेंटर की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी का मानना है कि यह विस्तार न केवल मरीजों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि इनपेशेंट और आउटपेशेंट सेवाओं में निरंतर वृद्धि के साथ राजस्व को भी मजबूती देगा।

Related Articles

Back to top button