Chhattisgarh

दंतेश्वरी मंदिर चोरी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोर की तस्वीर जारी, सूचना देने पर 5 हजार रुपये इनाम घोषित

जगदलपुर, 25 जनवरी। बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में तेज़ी ला दी है। 23 और 24 जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा माँ दंतेश्वरी मंदिर, जगदलपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की जानकारी 24 जनवरी की सुबह मंदिर के पुजारी द्वारा दिए जाने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई।

पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा के निर्देशन में जिला पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू की। इस गंभीर घटना के खुलासे के लिए कुल 9 विशेष जांच टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग दिशा में सघनता से जांच कर रही हैं।

जांच के दौरान बस्तर पुलिस ने शहर में लगे 100 से अधिक शासकीय एवं निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इन फुटेज के विश्लेषण के बाद पुलिस को चोर के चेहरे की स्पष्ट पहचान करने में सफलता मिली है। इसके आधार पर पुलिस द्वारा चोर की तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है, ताकि आम जनता से भी सहयोग प्राप्त किया जा सके।

पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की है। बस्तर पुलिस द्वारा रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह घोषणा की गई कि चोर के संबंध में सही एवं पुख्ता जानकारी देने वाले व्यक्ति को 5,000 रुपये नगद इनाम प्रदान किया जाएगा।

मामले की जांच को और अधिक व्यापक बनाते हुए पुलिस की 4 से 5 टीमें उड़ीसा सहित पड़ोसी जिलों में भी सघन जांच अभियान चला रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बस्तर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को चोर के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button