तीसरे दिन भी जारी रही अध्यापकों की हड़ताल: कंगला मांझी सरकार ने दिया समर्थन, दौरा कर शिक्षकों को करेंगे हड़ताल में शामिल

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है। हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने, क्रमोन्नति वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर अध्यापक कर्मचारी भवन के सामने धरना दिया जा रहा है। धरना स्थल पर सुबह 11 बजे प्रार्थना की गई।

जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जब गुजरात राज्य में पुरानी पेंशन लागू हो सकती है, तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नहीं हो सकती। इसलिए प्रदेश के मुखिया को जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय लेना चाहिए। मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड और अब गुजरात में भी पेंशन लागू हो चुकी है।

हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिक्षक कर्मचारियों की भावनाओं को समझते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे जल्दी से जल्दी पुरानी पेंशन को लागू करेंगे। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने मंच के माध्यम से सभी कर्मचारी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन के इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपने संवर्ग एवं कर्मचारियों की आवाज को बुलंद कर मध्य प्रदेश शासन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें।

श्री कंगला मांझी सरकार ने दिया समर्थन

लंबित मांगों को पूर्ण किए जाने की मांग को लेकर अध्यापक धरना दे रहे है। श्री कंगला मांझी सरकार के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार परते ने धरना स्थल पर पहुंचकर अध्यापकों की मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि टीम बनाकर स्कूलों का दौरा कर शिक्षकों को धरना में शामिल किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button