डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के तहत अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, फाइनल मुकाबले में जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु की टीमों ने दिखाया दमखम

रायपुर/धरसींवा, 24 दिसंबर। डोंगरगांव में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जम्मू-कश्मीर और बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे एवं धरसींवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
खेल महोत्सव के दौरान देशभर से आई विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने अपने कौशल, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह खिलाड़ियों के भीतर अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और खेल भावना को विकसित करने वाला एक प्रेरणादायी मंच है। खिलाड़ियों में जो उत्साह, ऊर्जा और समर्पण देखने को मिला, वह वास्तव में प्रशंसनीय है।
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि यह खेल महोत्सव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के विजन का सशक्त प्रतिबिंब है। यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देता है और उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाता है। खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और सामूहिक प्रयास का उत्सव है। सांसद खेल महोत्सव “खेलेंगा इंडिया, तभी खिलेगा इंडिया” के संकल्प को साकार करता है और युवाओं को एक स्वस्थ, सशक्त एवं विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारतीय खेल प्रतिभाओं को वैश्विक पहचान मिल रही है। उनके आह्वान पर देशभर में सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिल रहा है, जिससे युवाओं में खेलों के प्रति रुचि और उत्साह निरंतर बढ़ रहा है।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। आयोजन में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खेल प्रेमी, बड़ी संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।




