ठंड और भूख से एक युवक की मौत: परासिया में प्रतिक्षालय के किनारे मिला शव, पैसे ना देने के चलते किराएदार ने कर दिया था बाहर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Dead Body Found On The Side Of The Waiting Room In Parasia, The Tenant Had Thrown It Out Due To Non payment Of Money
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

परासिया के ब्लाक मेडिकल आफिसर के कार्यालय के समीप मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई दरअसल मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 12 बाबू लाईन परासिया निवासी श्याम वर्मा के रूप में हुई है। मृतक पहले किराए के मकान में रहता था। किराया नहीं देने पर मकान खाली करा लिए जाने के बाद बीएमओ कार्यालय के सामने बने यात्री प्रतिक्षालय में रह रहा था। आज दोपहर प्रतिक्षालय के बगल में खंभे से टिका उसका शव मिला। उसने जैकेट पहना था।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नगर पालिका को भी सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा बनाया। मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई। दोपहर बाद नगर पालिका ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम में उसका पेट खाली पाया गया। पोस्टमार्टम में उसकी मौत को हाट अटैक आंका गया। खाली पेट होने और ठंड में पडे रहने से उसकी मौत हो गई।
Source link










