जांजगीर-चांपा में 210 परिवारों की घर वापसी, हिंदू सम्मेलन में हवन-पूजन के साथ हुआ आयोजन

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के चांपा नगर में गुरुवार को एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 210 मतांतरित परिवारों की विधिवत घर वापसी कराई गई। कार्यक्रम परशुराम चौक स्थित भाले राव स्टेडियम में संपन्न हुआ।

सम्मेलन में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। आयोजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया। घर वापसी करने वाले परिवारों के पैर धोकर उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें धार्मिक ग्रंथ भेंट किए गए।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जातिगत विभाजन को समाप्त कर हिंदू समाज को एकजुट करना तथा लोगों को सनातन धर्म की मूल परंपराओं से पुनः जोड़ना बताया गया। धर्म जागरण से जुड़े अखिल भारतीय पदाधिकारियों और वक्ताओं ने हिंदू धर्म के सिद्धांतों, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सभा को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में धर्म परिवर्तन की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भय और दबाव के माध्यम से तथा अब प्रार्थना सभाओं और प्रलोभन के जरिए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस विषय पर राज्य सरकार से सख्त कानून बनाने को लेकर चर्चा चल रही है और आगामी सत्र में कठोर प्रावधान लागू होने की संभावना है।
घर वापसी करने वाले परिवारों ने मंच से संकल्प लिया कि वे भविष्य में किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन धर्म के मार्ग पर चलेंगे। हिंदू धर्म जागरण संगठन ने घोषणा की कि आने वाले समय में नगर, जिला और प्रदेश स्तर पर ऐसे और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, साथ ही गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।




