जांजगीर-चांपा: 37वें सड़क सुरक्षा माह के तहत मड़वा शासकीय स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

जांजगीर-चांपा, 23 जनवरी । जिले में 37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के नेतृत्व में यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम मड़वा स्थित शासकीय स्कूल में आज दिनांक 23 जनवरी 2026 को यातायात जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात संकेतों का पालन करने और सुरक्षित सड़क पार करने जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र बनाए।
यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा वीडियो एवं चलचित्रों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। अधिकारियों ने बच्चों को कम उम्र से ही सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने का संदेश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर भी प्रकाश डाला।
चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यातायात पुलिस द्वारा प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा यातायात पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा। यातायात पुलिस जांजगीर द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आगे भी इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।










