जगदलपुर में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, सेंट्रो कार से 46 किलो गांजा जब्त

जगदलपुर, 30 अक्टूबर। बस्तर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नगरनार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा और वाहन जब्त किया है।
मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 के पास नाकेबंदी की गई। जांच के दौरान सफेद रंग की हुंडई सेंट्रो कार (UK-08-T-6189) को रोककर तलाशी लेने पर कार के पीछे सीट के नीचे, गुप्त चेंबर और बैक लाइट में छिपाकर रखा गया 46.375 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 4.60 लाख रुपये) बरामद किया गया।
घटना में प्रयुक्त कार (कीमत लगभग 3 लाख रुपये), दो मोबाइल फोन (10 हजार रुपये) और नगद 2,100 रुपये सहित कुल 7.72 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद शोएब (24 वर्ष, बिजनौर) और मुर्शीद (35 वर्ष, मेरठ) हैं, जो उड़ीसा से गांजा लेकर मेरठ जा रहे थे।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) II(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम — सतीश तिवारी, पीलेश्वरी साहू, धरम कश्यप, कृष्णा भारती, डुमर बघेल, यशवंत ध्रुव, विरेन्द्र ठाकुर और जगन्नाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्रवाई एसपी शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी महेश्वर नाग और सीएसपी सुमीत कुमार डी. धोत्रे के निर्देशन में की गई।




