Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: नगर सैनिक पर जमीन कब्जा, अवैध उगाही और फर्जीवाड़े के लगे गंभीर आरोप; कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए

रायपुर/बलरामपुर। रघुनाथनगर तहसील में पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय पर जमीन कब्जाने, अवैध वसूली करने, फर्जी हस्ताक्षर करने, मृत लोगों के नाम पर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने सहित कई गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम बेतो के पीड़ित रघुनाथ उपाध्याय ने नगर सेनानी को पत्र लिखकर विस्तृत शिकायत की है और आरोपों के प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। मामला अब कलेक्टर तक पहुंच गया है, जिन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

शिकायत में बताया गया है कि नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय कई सालों से तहसील में पदस्थ रहते हुए लोगों को डराता-धमकाता रहा है। तहसील कार्यालय में फर्जी हस्ताक्षर, दस्तावेज जब्त करना और सरकारी मोहर के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं, ग्राम पंचायत बेतो के सरपंच के नाम से फर्जी कॉल करने का आरोप भी उस पर है, जिसकी जांच वाड्रफनगर एसडीओपी कार्यालय में लंबित है।

सबसे गंभीर मामला मृत व्यक्तियों के नाम पर योजनाओं का लाभ लेने का है। शिकायत के अनुसार, आशुतोष उपाध्याय अपनी मृत दादी श्यामा देवी के नाम से अन्त्योदय अन्न योजना का लाभ ले रहा है, जिसका राशन कार्ड क्रमांक 226494263061 है। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि भी श्यामा देवी के नाम से प्राप्त की जा रही है, जिसका पंजियन क्रमांक MVY000982040 बताया गया है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि नगर सैनिक और एएसआई जबलुन कुजूर द्वारा उससे 9 हजार रुपये की अवैध उगाही की गई। इस मामले में एएसआई को निलंबित किया गया, लेकिन नगर सैनिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी है।

आरोप यह भी है कि आशुतोष उपाध्याय अपने परिचितों की जमीन पर मारपीट और दबाव डालकर कब्जा कर रहा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अक्सर लोगों को धमकी देता है कि उसकी ऊपर तक पहुंच है और उसका कुछ नहीं बिगाड़ा जा सकता। इसकी वजह से ग्रामीणों के साथ-साथ अधिकारी और कर्मचारी भी परेशान हैं।

जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है और शिकायत पत्र भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी और आरोप सत्य पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी स्मिता पाटिल ने भी जांच और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की बात कही है।

Related Articles

Back to top button