Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के सिनेमाई जगत में एक नए स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत – अनुज शर्मा

  • नवा रायपुर में कला और संस्कृति के नए अध्याय की शुरुआत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ और ‘ट्राइबल कन्वेंशन सेंटर’ का भूमिपूजन

रायपुर । छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाइयां देने की दिशा में आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कर-कमलों से नवा रायपुर के माना तूता में बहुप्रतीक्षित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ तथा ‘ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर’ का विधिवत भूमिपूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक व सुपरस्टार अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस परियोजना के शुरू होने से छत्तीसगढ़ी सिनेमा (छॉलीवुड) और प्रदेश की समृद्ध जनजातीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को एक नया मंच मिलेगा।अत्याधुनिक संसाधनों से लैस यह फिल्म सिटी स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और निर्माताओं के लिए एक ही छत के नीचे विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी। इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ।ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर यह केंद्र छत्तीसगढ़ की गौरवशाली जनजातीय परंपराओं, लोक कलाओं और संस्कृति के प्रदर्शन एवं शोध का मुख्य केंद्र बनेगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ के बनने से छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों को अब अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मुंबई या अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।फिल्म सिटी केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं होगी, बल्कि इससे हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा (जैसे- तकनीशियन, स्पॉट बॉय, मेकअप आर्टिस्ट और स्थानीय पर्यटन)।
वहीं विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ के कला जगत के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का सपना अब साकार होने जा रहा है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार कला और संस्कृति के प्रति पूरी तरह समर्पित है। यह फिल्म सिटी न केवल फिल्मों की शूटिंग का स्थल बनेगी, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान का गौरव स्तंभ होगी।


इस अवसर पर संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ,वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ,छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन, प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि व फिल्म जगत के कलाकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button