Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: कांग्रेस के नए जिलाध्यक्षों की पहली बैठक आज

रायपुर, 6 दिसंबर 2025/ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जिला अध्यक्षों नियुक्ति के साथ ही जमीन पर मजबूत पकड़ दिलाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार 6 दिसंबर को राजीव भवन में जिला अध्यक्षों की पहली बैठक रखी गई है, जिसमें प्रदेशभर के जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। हाल ही में पार्टी ने 41 जिलों में नए अध्यक्ष नियुक्त किए हैं। नए नेतृत्व को संगठनात्मक दिशा और कामकाज की रणनीति समझाने के लिए यह प्रशिक्षण रखा गया है। बैठक के बाद जिला अध्यक्षों की ट्रेनिंग होगी। इसका निर्णय बैठक में लिया जाएगा। ट्रेनिंग दो चरणों में होगी। पहला सत्र राजनीतिक और संगठनात्मक शिक्षा और दूसरा सत्र रणनीति, प्रबंधन और तकनीकी कौशल पर केंद्रित रहेगा।
Follow Us




