Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार पर पुलिस ने एक दलाल सहित तीन युवतियां को लिया हिरासत में

कवर्धा, 31 जनवरी 2026। जिले में कानून व्यवस्था, सामाजिक मर्यादा और नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से कबीरधाम पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार से जुड़ी गतिविधियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक दलाल सहित तीन युवतियों को हिरासत में लिया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 30 जनवरी 2026 की रात साइबर थाना एवं थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम द्वारा रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त के दौरान देह व्यापार से संबंधित गतिविधियों की सूचना पर दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान महिला अधिकारियों एवं महिला आरक्षकों की टीम को विशेष रूप से शामिल किया गया था।

कॉम्बिंग गश्त एवं दबिश के दौरान मौके से एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया, जो संदिग्ध रूप से देह व्यापार की गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। पुलिस के अनुसार इन गतिविधियों के कारण क्षेत्र की सामाजिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति बन रही थी।

हिरासत में लिए गए दलाल की पहचान गोलू लहरे, पिता कलम लहरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, मिनीमाता चौक, कवर्धा के रूप में हुई है। इसके अलावा तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में देह व्यापार, अनैतिक गतिविधियों और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में भयमुक्त वातावरण और कानून का सम्मान बनाए रखने के लिए इस प्रकार की सख्त कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button