ग्रामीणों ने तालाब के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश.. प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने तालाब के किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी। शव की हालत इतनी खराब थी कि मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। मृतक के सिर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि उसकी निर्मम पिटाई कर हत्या की गई है। मामला घड़घोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुबह गांव के कुछ लोग रोज की तरह तालाब की ओर गए थे। वहीं उन्होंने देखा कि किनारे के पास एक व्यक्ति खून से सना पड़ा है और उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के गहरे निशान हैं। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में घड़घोड़ा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव की पहचान राजाराम राठिया, निवासी चोटीगुड़ा गांव की सराईजोखा बस्ती, के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच की जा रही है।
प्राथमिक जांच में पुलिस को मृतक के सिर और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर प्रहार के निशान मिले हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि राजाराम की मौत किसी दुर्घटना या प्राकृतिक कारणों से नहीं, बल्कि किसी ने उसे बेरहमी से पीटा है। पुलिस का अनुमान है कि हत्या रात में की गई होगी और शव को तालाब के किनारे फेंका गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हत्या में डंडे जैसे किसी भारी वस्तु का इस्तेमाल किया गया है।
घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि चरित्र शंका को लेकर राजाराम की हत्या की गई है। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मृतक से हाल ही में कुछ लोगों का विवाद हुआ था। इसी आधार पर पुलिस ने गांव के ही दिल कुमार राठिया को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और पुलिस अन्य संदेहियों की भी तलाश कर रही है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरा मामला हत्या मानकर आगे जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरीके से और कब की गई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि हत्या कहीं गांव में हुई और शव को तालाब किनारे लाकर फेंका गया, या फिर घटना स्थल यही है।
घटना के बाद चोटीगुड़ा और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं और पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।




