ग्राम सभा के बिना कोयला खदान सर्वे पर ग्रामीणों का विरोध, जंगल कटाई से भड़का जनआक्रोश

कोरबा। कोरबा जिले के ज़िलगा मदनपुर राजाडीही क्षेत्र में प्रस्तावित कोयला खदान के लिए ग्राम सभा की अनुमति के बिना किए जा रहे सर्वे कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर बिना सहमति के सर्वे कराया जा रहा है, साथ ही जंगलों की अवैध कटाई भी की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि संविधान एवं वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम सभा की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन और संबंधित एजेंसियों द्वारा मनमानी की जा रही है। जंगल कटाई से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर भी ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कई समाजसेवियों तथा छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना (ग़ैर राजनीतिक) संगठन ने अपना समर्थन दिया। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष मौके पर उपस्थित रहे और एकजुट होकर सर्वे कार्य का विरोध किया।
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक ग्राम सभा की अनुमति नहीं ली जाती और जंगल कटाई पर रोक नहीं लगाई जाती, तब तक वे किसी भी तरह के सर्वे या खनन कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे।




