गेवरा क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गौरव के साथ मनाया गया

कोरबा। 77वें गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर SECL के गेवरा क्षेत्र परिवार द्वारा राष्ट्रीय पर्व को अत्यंत उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एस. के. त्यागी, महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र के स्वागत से हुई। सीजीएम कार्यालय में विभागाध्यक्षों, क्षेत्रीय जेसीसी सदस्यों, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति, सिस्टा, काउंसिल, ओबीसी एसोसिएशन के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों ने उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया।
तत्पश्चात एस. के. त्यागी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरिश दुहन का संदेश महाप्रबंधक (संचालन) एन. के. साहू द्वारा पढ़कर सुनाया गया।
इसके बाद सभी अतिथियों को गेवरा स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया। स्टेडियम में कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस. के. त्यागी का स्वागत अजय बेहेरा, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), गेवरा क्षेत्र द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया। वहीं श्रेया महिला समिति, गेवरा क्षेत्र की अध्यक्षा सीमा त्यागी का स्वागत लकिता, प्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा गुलदस्ता भेंट कर किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज के आरोहण के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय गान एवं कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ संपन्न किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। आकर्षक मार्च पास्ट में सीआईएसएफ के जवानों के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल, बीकन इंग्लिश स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
शांति और समृद्धि के प्रतीक तिरंगे गुब्बारों को मुख्य अतिथि, श्रेया महिला समिति की अध्यक्षा व सदस्यों, विभागाध्यक्षों, जेसीसी सदस्यों, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, ओबीसी एसोसिएशन एवं काउंसिल के सदस्यों द्वारा आकाश में छोड़ा गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक एस. के. त्यागी ने एक संक्षिप्त, प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक संबोधन देते हुए कर्मचारियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को उनके निरंतर समर्पण एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए शॉल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही “श्रेष्ठ अभिभावक पुरस्कार” उन माता-पिता को प्रदान किया गया, जिनके बच्चों ने एमबीबीएस, आईआईटी सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त सीआईएसएफ कमांडेंट को भी सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल, बीकन इंग्लिश स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक और देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अंत में महाप्रबंधक (संचालन) एन. के. साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसके साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।










