Chhattisgarh
गुरुद्वारा श्री दुखहरण साहब से निकले जुलूस का गेवरा–दीपिका क्षेत्र में सर्व समाज ने किया स्वागत

–
कोरबा। कोरबा जिले में आज गुरुद्वारा श्री दुखहरण साहब से सिख समाज द्वारा शहादत दिवस के अवसर पर जुलूस निकाला गया। यह जुलूस गेवरा–दीपिका क्षेत्र से होकर गुज़रा, जहाँ सर्व समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर सिख धर्म के अमर शहीद छोटे साहबजादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया। जुलूस के दौरान उनकी वीरता, बलिदान और धर्म के प्रति अडिग आस्था को याद करते हुए शोक व्यक्त किया गया।
सिख समाज द्वारा यह दिवस हर वर्ष शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से साहबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने और भाईचारे, त्याग एवं सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। जुलूस शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ।
Follow Us










