गुना में हाथ-पैर बांधकर 3 लोगों से मारपीट: थाने में रिपोर्ट करने के नाम पर हुआ झगड़ा; पढ़िए पूरा मामला

[ad_1]

गुना27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक फोटो।

जिले के कुंभराज इलाके में थाने में रिपोर्ट करने पर बुजुर्ग, उसके बेटे और नाती को बांधकर मारपीट की गई। उन तीनों के हाथ-पैर बांधकर कुएं के किनारे पटक दिया। इसके बाद काफी देर तक उनसे मारपीट की। उनकी बाइक में भी तोड़-फोड़ कर दी गयी। पुलिस ने चार आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले जब पिता दाढ़ी बनवाने गया, तब भी उससे मारपीट की थी। इसके बाद वह अपने पुत्र और नाती के साथ रिपोर्ट करने जा रहा था, तब यह पूरी घटना हुई।

पहले पढ़िए पूरा मामला

कुंभराज इलाके के होल्याहेड़ी के रहने वाले लक्ष्मीनारायण मीना(60) ने थाने में बताया कि “मैं दाढी बनवाने गया था। वहां पर मुझे लामाखेडा का मोहित पुत्र गुलाब सिंह मीना मिला। वह मुझसे मिला कि तूने मेरी रिपोर्ट की है। मैंने मना किया तो वह गालियां देने लगा। मैंने रोका तो मोहित ने मुझे एक थप्पड मार दिया। इसके बाद मैं अपने गाँव वापस आ गया। वहां मैंने अपने घर पर आकर बेटे पप्पू और नाती शिवम को बताया। उन्होंने कहा कि चलो थाने पर रिपोर्ट करके आते हैं।

हम तीनों अपनी मोटर साईकिल से थाने के लिये रिपोर्ट करने जा रहे थे। जैसे ही लामाखेडा में फूल सिंह मीना के घर के पास पहुँचे तो वहाँ पर मुकेश पुत्र राम सिंह मीना, मोहित पुत्र गुलाब सिंह, कल्ला पुत्र राम सिंह मीना एवं बहादुर पुत्र घासीलाल मीना मिल गए। चारों लाठी डंडा लिये हुए थे। वह हमारा रास्ता रोककर बोले कि कहाँ जा रहे हो। हमने कहा कि थाने जा रहे है। चारों फिर गालियां देने लगे और मारपीट शुरू कर दी। कल्ला ने मेरे लाठी मारी जो मेरे पीठ में लगी और मूँदी चोट आयी है। इसके बाद मुकेश, मोहित तथा बहादुर तीनों ने लात घूसों से मेरी मारपीट की। मुझे शिवम व पप्पू बचाने लगे तो मोहित ने शिवम के लाठी मारी, जो उसके दाहिने कंधा में लगी। चारों ने हमारी मोटर साईकिल को लाठियों से तोड-फोडकर नुकसान कर दिया।”

हाथपैर बांधकर की मारपीट

“इसके बाद हम तीनों को चारों ने पकडकर हम तीनों के हाथ-पैर बाँधकर लामाखेडा में कुएं के पास डाल दिये। चारों ने बाँधने के बाद भी हमारे साथ मारपीट की। चारों हमसे कह रहे थे कि थाने पर रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देंगे। उस समय वहाँ पर धीरव सिंह पटेल और भी अन्य लोग थे। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी थी। मौके पर पुलिस के आने पर इन लोगों ने हमको छोडा इसके बाद पुलिस के साथ हम थाने आये है, सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए।”

(जैसा लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया।)

चार लोगों पर मामला दर्ज

उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को रेस्क्यू किया। घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में FIR दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी बहादुर मीना, मोहित मीना, कल्ला मीना और मुकेश मीना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी पार्टी की तरफ से भी झगड़े और मारपीट का केस दर्ज किया है। पिता, पुत्र और नाती पर मारपीट की धाराओं में FIR की गई है

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button