Chhattisgarh
गांधी जी की पुण्यतिथि पर कन्हैया कुमार का संदेश: गोडसेवादी राजनीति के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान

रायपुर, छत्तीसगढ़। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि आज बापू का बलिदान दिवस है। इस अवसर पर पूरा देश और दुनिया महात्मा गांधी को स्मरण करते हुए उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेती है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि सरगुजा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से गैर-राजनीतिक संगठनों द्वारा गांधी जी की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इस वर्ष उन्हें स्वयं यहां आने का अवसर मिला है, जो उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल स्मरण का नहीं, बल्कि गांधी जी के विचारों को व्यवहार में उतारने का है। देश में बढ़ती नाथूराम गोडसेवादी राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, ताकि सत्य, अहिंसा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।
Follow Us










