कोरबा: मोटरसाइकिल गोडाउन में भीषण आग: 25 बाइकें जलकर खाक, दमकल ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू

कोरबा,07 सितम्बर 2025। बांगों थाना क्षेत्र के पोंडी उपरोड़ा में स्थित एक मोटरसाइकिल गोडाउन में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोडाउन को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे अंदर रखी लगभग 25 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। घटना से आसपास के दुकानदारों और स्थानीय रहवासियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही कटघोरा नगर पालिका और एरिकेशन की दमकल टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते कार्रवाई नहीं होती तो आसपास की अन्य दुकानों और घरों तक आग फैलने का खतरा था।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। वहीं, बांगों पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गोडाउन संचालक को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










