कोरबा में कार और टैंकर भिड़ंत…2 की मौत: सूरजपुर के कार सवार इलाज कराने जा रहे थे बिलासपुर, 4 गंभीर घायल

कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मार्ग पर शनिवार को सड़क हादसा हुआ। यहां एक अल्टो कार और डीजल टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि अल्टो कार पूरी तरह टूट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, अल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल थे। ये सभी सूरजपुर जिले के निवासी थे और बिलासपुर इलाज कराने जा रहे थे। तानाखार के पास सामने से आ रहे डीजल टैंकर से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में सूरजपुर निवासी 36 वर्षीय जुगनू खान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के राहगीर और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत गंभीर बताई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया था।
बिलासपुर में इलाज के दौरान युवक की मौत
रविवार सुबह बिलासपुर में इलाज के दौरान 24 वर्षीय तौकीर खान की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक तौकीर खान की जल्द ही शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारियां परिवार में चल रही थीं। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब आधे घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। लगभग दो किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार देखी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात को सुचारु रूप से बहाल कराया।




